अन्तर्राष्ट्रीय

एमएच 37० के 7 यात्रियों के परिवार को मिला मुआवजा

mlashia airlinesकुआलालंपुर । मलेशिया के उपविदेश मंत्री हमजा जैनुद्दीन ने मंगलवार को कहा कि मलेशिया एअरलाइंस के लापता विमान एमएच 37० के सात यात्रियों के परिवार को एअरलाइंस की तरफ से 5० ००० डॉलर का अग्रिम भुगतान किया गया है। यात्रियों के योग्य उत्तराधिकारी मुद्दे का समाधान करने के लिए मंत्रालय स्तरीय उपसमिति के प्रमुख हमजा ने कहा कि एमएच 37० मुद्दा के समाधान हो जाने के बाद पूरा भुगतान किया जाएगा। हमजा ने कहा  ‘‘या तो विमान की तलाश कर ली जाती है या हम उसके खोने की घोषणा करेंगे। एक समय आएगा जब हम कुछ मुद्दों की घोषणा करेंगे।’’ हमजा ने कहा कि सात दावेदारों में छह मलेशियाई और एक चीनी नागरिक हैं। लापता चीनी यात्रियों में 4० की पहचान की जांच चीन की सरकार कर रही है। ज्ञात हो कि 8 मार्च को रात 12:41 बजे कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए रवाना हुए एमएच 37० दक्षिण चीन सागर के ऊपर पहुंचने के बाद लापता हो गया। उसके बाद से विमान का कहीं कोई पता नहीं चल पाया है। विमान में 227 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। मलेशिया सरकार इस बात पर जोर देती रही है कि जब तक संभव होगा वह विमान की तलाश जारी रखेगी। तलाशी का काम अभी आस्ट्रेलिया के समीप हिंद महासागर में हो रहा है।

Related Articles

Back to top button