एमएच17 का ब्लैक बॉक्स ब्रिटेन पहुंचा
कीव। दुर्घटनाग्रस्त मलेशिया एअरलाइंस के विमान एमएच17 के दो ब्लैक बॉक्स विश्लेषण के लिए बुधवार को ब्रिटेन पहुंच गए। यूक्रेन के जांच आयोग ने यह जानकारी दी। आयोग ने एक बयान में कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) की निगरानी में दक्षिणी इंग्लैंड के फर्नबर्ग स्थित प्रायोगशाला में फ्लाइट डाटा रिकार्डर भेजे गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बयान में कहा गया है कि यूक्रेन ने ब्लैक बॉक्सों को अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों को सौंपने से पहले उससे सूचनाएं नहीं निकाली हैं। इससे पहले सोमवार को स्वयंभू दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के प्रधानमंत्री अलेग्जेंडर बोरोदाई सहित विद्रोहियों ने दुर्घटना का शिकार हुए विमान का फ्लाइट रिकार्डर दोनेत्स्क में एक समारोह में मलेशियाई अधिकारियों को सौंप दिया। मंगलवार को एक रेफ्रिजरेटेड ट्रेन से शवों को यूक्रेन में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र से बाहर खारकीव लाया गया। अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन में 282 शव के साथ ही साथ अन्य 16 शवों के शरीर के अंग लादे गए थे।