एमएच17 के यात्रियों के शव नीदरलैंड पहुंचे
कीव/लंदन/कैनबरा । मलेशिया एअरलाइंस के विमान एमएच17 दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के शव को लेकर दो विमान नीदरलैंड के इन्डोवेन हवाई अड्डे पर बुधवार को उतरा वहीं दुर्घटनाग्रसत विमान के दो ब्लैक बॉक्स विश्लेषण के लिए बुधवार को ब्रिटेन पहुंच गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक डच रॉयल एअर फोर्स के ए हरक्यूलस विमान और एक आस्ट्रेलियाई बोइंग सी-17 एक अनुमान के मुताबिक कोई 4० 4० लेकर नीदरलैंड पहुंचे। ये शव यूक्रेन के खारकीव से लाए गए हैं। शवों को पहचान के लिए हिलवेर्सम स्थानांतरित किया जाएगा। हवाई अड्डे पर एक संक्षित शोक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विमान के पहुंचने से पांच मिनट पहले नीदरलैंड के चर्चों के घंटे बजने शुरू हो गए। इन्डोवेन में शोक कार्यक्रम के बाद देश भर में एक मिनट का मौन रखा गया। डच रेलवे ने भी एक मिनट तक रेलगाड़ियों के पहिए थाम कर शोक जताया। इसके अलावा टैक्सी बस कंपनियों एवं अन्य स्थानीय ट्रांसपोर्ट ने भी एक मिनट के लिए कामकाज बंद रखा। उधर यूक्रेन के जांच आयोग ने एक बयान में कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) की निगरानी में दक्षिणी इंग्लैंड के फर्नबर्ग स्थित प्रायोगशाला में फ्लाइट डाटा रिकार्डर भेजे गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बयान में कहा गया है कि यूक्रेन ने ब्लैक बॉक्सों को अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों को सौंपने से पहले उससे सूचनाएं नहीं निकाली हैं।