एमएमयू को किसी समुदाय से न जोड़ें : रामनाथ कोंविंद
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/President-o-f-India.png)
लखनऊ। विवादों के बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एएमयू की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के लिए बनारस के एक महाराजा ने दान दिया था। यूनिवर्सिटी कभी किसी समुदाय की नहीं रही। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आधुनिक भारत के साथ ही दक्षिण एशिया और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान दिया है। उन्हें यूनिवर्सिटी आकर बहुत अच्छा लग रहा है।
राष्ट्रपति यहां पहुंचे और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए दीक्षांत समारोह के बाद लौट गए। उन्होंने छात्र, छात्राओं को मेडल और डिग्री देते हुए यूनिवर्सिटी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि एएमयू देश के विकास में अपनी खास भूमिका निभाती रही है और 2020 में अपने सौ साल पूरे करने जा रही है। यूनिवर्सिटी को आर्थिक सहायता देने वालों में बनारस के महाराजा भी शामिल थे। ऐसे महत्वपूर्ण संस्थानों को किसी समुदाय से जोड़कर देखने की आवश्यकता नहीं है। यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में आ रहे राष्ट्रपति का छात्रसंघ के कुछ नेता विरोध कर रहे थे। उन्होंने यहां तक धमकी दी थी कि अगर राष्ट्रपति कैंपस में आए तो इसका अंजाम उन्हें भुगतना पड़ेगा। बुधवार को किसी अनहोनी से बचने के लिए यूनिवर्सिटी और आसपास कड़ी सुरक्षा रही।