स्पोर्ट्स
एमएस धोनी बने टीम इंडिया के विलेन, शोएब मलिक का कैच छोड़कर की सबसे बड़ी गलती

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर बुधवार को एशिया कप 2018 का हाई-वोल्टेज मुकाबला शुरू हो चुका है। पाक कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उसकी शुरुआत भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बिगाड़ी, जिन्होंने दोनों ओपनर्स इमाम उल हक और फखर जमान को पवेलियन भेजा। 

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर बुधवार को एशिया कप 2018 का हाई-वोल्टेज मुकाबला शुरू हो चुका है। पाक कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उसकी शुरुआत भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बिगाड़ी, जिन्होंने दोनों ओपनर्स इमाम उल हक और फखर जमान को पवेलियन भेजा।
यह वाकया पाकिस्तान की पारी के 16वें ओवर का है। हार्दिक पांड्या ओवर की अंतिम गेंद करने आए। पांड्या ने ऑफ स्टंप के नजदीक अच्छी गेंद की, जिस पर मलिक के बल्ले का बाहरी किनारा लगा। गेंद विकेटकीपर की दिशा में गई और वहां मुस्तैद धोनी ने दाएं ओर डाइव लगाई, लेकिन कैच टपका दिया। तब शोएब मलिक 35 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे थे। मलिक को बाबर आजम का अच्छा साथ मिल रहा था जो 44 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे।
इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने भी डीप मिडविकेट पर शोएब मलिक का कैच छोड़ दिया। तब मलिक 37 रन बनाकर खेल रहे थे। दरअसल, कुलदीप यादव ने 24वें ओवर की चौथी गेंद फ्लाइट कराई, जिस पर मलिक ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। हालांकि, उनका टाइमिंग अच्छा नहीं रहा और गेंद हवा में ऊंची चली गई। डीप मिडविकेट पर मौजूद भुवनेश्वर कुमार भांप नहीं पाए और गेंद की लाइन तक नहीं पहुंचे।
धोनी से इतनी बड़ी गलती आमतौर पर कभी देखने को नहीं मिली। फैंस को भी पूरी उम्मीद थी कि वह आसानी से इस कैच को पकड़ लेंगे। हालांकि, यह संभव नहीं हो सका और शोएब मलिक को जीवनदान मिल गया। कई लोग धोनी को मैच का विलेन मान रहे हैं। अब यह देखना होगा कि टीम इंडिया मुकाबला जीतकर धोनी पर से यह दाग हटाने में सफल होगी या नहीं।
बता दें कि शोएब मलिक का एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने कुल तीन शतक लगाए हैं, जिसमें से दो टीम इंडिया के खिलाफ जमाए हैं। मलिक ने 2004 में 143 और 2008 में 125* रन की पारी खेली है।