स्पोर्ट्स

एमएस धोनी बने दुबई की कंपनी ग्रैंड मिडवेस्ट ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर

dhoni_650x488_61444837902नई दिल्ली: टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक नया करार किया है। अब वे दुबई की आतिथ्य और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ग्रैंड मिडवेस्ट ग्रुप के ब्रांड एंबेसेडर होंगे।

धोनी ने कंपनी के साथ शुक्रवार को तीन साल का करार किया। मिडवेस्ट ग्रुप के अमीरात के व्यवसायी जफर शाह खान द्वारा स्थापित ग्रैंड मिडवेस्ट ग्रुप के दुबई, ब्रिटेन और आयरलैंड में कई आलीशान होटल हैं। इस कंपनी का भारत के मनोरंजन व्यवसाय में भी रुचि है।

मिडवेस्ट ग्रुप ने संयुक्त अरब अमीरात में एक स्थानीय क्रिकेट टीम भी खरीद रखी है। कंपनी की इवेंट प्रबंधन शाखा जीएम स्पोर्ट्स ने हाल ही में टी-20 टूर्नामेंट मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमसीएल) के लॉन्च की घोषणा की, जो अगले साल जनवरी में शुरू होगा।

धोनी ने करार के बाद कहा, “यह मेरा भारत के बाहर पहला करार है और मैं इस अवसर के लिए ग्रैंड मिडवेस्ट ग्रुप का आभारी हूं। मैं इस कंपनी के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं।”

 

Related Articles

Back to top button