एमओयू से 3.5 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
देहरादून: उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट के तहत राज्य सरकार ने निवेशकों के साथ सवा लाख करोड़ रुपये के एमओयू किए हैं। इस निवेश से साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। सोमवार को समिट के समापन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि अब तक निवेशकों के साथ पूंजी निवेश की रकम को लेकर रहस्य बना था, जिससे वे अब पर्दा हटा रहे हैं। ऐलान किया कि समिट के जरिए सवा लाख करोड़ के 601 एमओयू हुए हैं। सीएम के इस ऐलान पर सम्मेलन स्थल काफी देर तक तालियों से गूंजता रहा। शहीदों के सपनों को पूरा करेगी सरकार: त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लेकर काम धरातल पर उतारने को कहा है वे उनके मार्गदर्शन में इसे पूरा करेंगे और वर्ष 2025 में जब उत्तराखंड अपनी रजत जयंती मना रहा होगा तो उस वक्त राज्य में ऐसा माहौल होगा, जैसा उत्तराखंड के शहीद आंदोलनकारियों के सपने थे। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास से यह ऐतिहासिक इन्वेस्टर्स समिट हो पाई है। निवेशकों ने उत्तराखंड को लेकर जो उत्साह और भरोसा दिखाया है, उससे आने वाले समय में उत्तराखंड आर्थिक रूप से सशक्त राज्य बनेगा । एक तिहाई बेरोजगारी होगी दूर : उत्तराखंड में सेवायोजन कार्यालयों में 8,90,000 बेरोजगार पंजीकृत हैं। यदि त्रिवेंद्र रावत सरकार के प्रयास धरातल पर उतरे तो विभिन्न सेक्टरों में होने वाले निवेश से राज्य में 3,53,789 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। इससे निश्चित तौर पर रिवर्स पलायन की उम्मीदें भी बढ़ जाएंगी।
ऊर्जा सेक्टर में सबसे ज्यादा निवेश
इन्वेस्टर्स समिट के जरिए सबसे ज्यादा निवेश की संभावनाएं ऊर्जा सेक्टर में बढ़ी हैं। इस सेक्टर में 31,543 करोड़ के निवेश के करार हुए हैं। इसमें अकेले 21,000 करोड़ अमेरिका की अजूरे पॉवर कंपनी निवेश करेगी।
निवेश
सेक्टर एमओयू राशि (करोड़ में)
एनर्जी 19 31,543
फूड प्रोसेसिंग, कृषि, डेरी 91 7,654
हेल्थ 71 18,064
आईटी व टेलीकम्युनिकेशन 1 5,025
इन्फ्रास्ट्रक्चर 18 26,909
मैन्युफेक्चरिंग 233 11,626
स्किल एंड एजुकेशन 09 6,091
टूरिज्म, हास्पेलिटी, फिल्म शूटिंग 119 14,183
वेलनेस एंड आयुष 22 3,270
कुल 601 1,24,366