ज्ञान भंडार
एमडीयू रोहतक के वाटर टैंक में डूबने से एमबीबीएस स्टूडेंट की मौत


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सचिन के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। मृतक के दोस्त नितिन और नरेश ने बताया कि सचिन 2009 बैच का स्टूडेंट था। सुबह 5 बजे उन तीनों ने वाटर टैंक में नहाने का प्लान बनाया और निकल पड़े।
जैसे ही वे नहाने लगे, सचिन डूबने लगा। यह देखकर वे घबरा गए। देखते ही देखते वह ओझल हो गया। नितिन ने बताया कि उन्होंने सचिन को ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। उसके बाद वे हॉस्टल आकर सो गए। दो घंटे बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।