एमपी की लुटेरी दुल्हन ने युवक को अपने चंगुल में कैसे फंसाया? पढ़ें पूरी कहानी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/bride1.jpg)
जोधपुर. राजस्थान लुटेरी दुल्हन ने जोधपुर के एक युवक के साथ शादी का खेल रचकर एक बड़ा झटका दिया है.दरअसल, मध्यप्रदेश की रहने वाली एक युवती ने जोधपुर के एक युवक के साथ ब्याह तो रचाया मगर 6 महीने तक किसी ना किसी बहाने पीहर में रहकर अपने पति और ससुराल वालों को लूटती रही.पिछले दिनो मंडोर पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दर्ज हुई जिसमें जोधपुर में रहने वाले एक व्यक्ति ने युवती पर शादी कर अपने माता-पिता पर कर्ज का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने और फिर कुछ दिन साथ रह कर घर से नकदी व सोने-चांदी के जेवर चुरा कर भाग जाने का आरोप लगाया.पीड़ित ने बताया कि युवती और उसके रिश्तेदारों ने उसकी पूर्व में शादी होने के बावजूद उससे शादी करवा 2 लाख 51 हजार रुपए हड़प लिए. मंडोर पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की, लेकिन तब तक लुटेरी दुल्हन घर से फरार हो गई. पुलिस उसकी तलाश कर रही है पुलिस को संदेह है कि इसके पीछे किसी गिरोह का हाथ है.जोधपुर के मगरा पूंजला के मंदिर वाला बेरा निवासी धर्मेंद्र सिंह माली ने रिपोर्ट दी थी कि वह पानी टैंकर सप्लाई का व्यवसाय करता है. कुछ महीनों पहले उसकी जान-पहचान पाली निवासी श्रवण पुत्र मेघ सिंह राजपुरोहित और विजयसिंह राजपुरोहित से हुई थी. उन्होंने शादी करवाने के लिए इंदौर में अशोका कॉलोनी निवासी कला जाम्बेकर पुत्री शोभाराम जाम्बेकर और उसके परिजनों से मिलवाया.एक दूसरे से मुलाकात होने के बाद शादी की बात चली, जिसपर दुल्हन के परिजनों ने बताया कि उनके ऊपर 2 लाख रुपए का कर्जा है और उसे उतारे बिना वे शादी नहीं करवा सकते. इस पर 2 लाख रुपए देने के बाद उसकी गत 11 मार्च को उम्मेद चौक में आर्य समाज में शादी हुई.शादी के बाद फिर दिया बड़ा झटकायुवक की शादी होने के बाद उसकी पत्नी ने अपने माता-पिता को 50 हजार रुपए देने के लिए दबाव बनाया. जिसपर 38 हजार रुपए उसके परिजनों को दिए. फिर बहन की शादी में जाने का झांसा देकर घर से करीब 13 हजार नकद, तीन तोला वजनी सोने का हार, कानों के झुमके, दो अंगूठियां, चार चूड़ियां, चांदी की दो पायल व अन्य सामान लेकर अपने पीहर चली गई.पत्नी समेत सात जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच के दौरान आरोपी युवती की तलाश की गई मगर वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई.