एमपी में अब महिला ‘वीरप्पन’, दो चंदन तस्कर गिरफ्तार
एजेन्सी/ मध्य प्रदेश में सक्रिय चंदन तस्करों के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. प्रदेश के सीधी जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिला चंदन तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, महिला तस्करों के दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे.
मझौली थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जोवा रेलवे स्टेशन से दो महिला तस्करों को चंदन की लकड़ी के साथ धरदबोचा. महिला तस्करों के पास मिली चंदन की लकड़ी की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है.
दोनों महिला तस्करों ने पूछताछ में अपने दो पुरुष साथियों के नाम भी बताए हैं. यह दोनों पुलिस की दबिश के दौरान चकमा देकर फरार हो गए थे. बताया जा रहा है कि इन दोनों के पास भी चंदन की लकड़ी का काफी जखीरा है.
दरअसल, सीधी एसपी आबिद खान को लगातार चंदन तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं. इसी सूचना के आधार पर उन्होंने ऐसे तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए थे.
पुलिस को यह कामयाबी इसी विशेष अभियान के दौरान मिली है. हालांकि, पुलिस को यकीन नहीं था कि तस्करों में महिलाएं भी शामिल होंगी. ऐसे में अब पुलिस चंदन तस्करों के खिलाफ नए सिरे से रणनीति बना रही है.