इंदौर. मध्य प्रदेश इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने परिवहन विभाग में हेड कांस्टेबल अरुण सिंह के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की गई. प्रारंभिक अनुमान में करोड़ों की काली कमाई का खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है.
लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने एसपी अरुण मिश्रा के नेतृत्व में इंदौर के अलावा रीवा, सतना और जबलपुर में भी छापे की कार्रवाई की है. इंदौर में अन्नपूर्णा नगर में छापे की कार्रवाई चल रही है. बताया जा रहा है की जमीन में निवेश सहित कई अहम दस्तावेजों का खुलासा इस दौरान हुआ है.
अरुण सिंह वर्तमान में जबलपुर में पदस्थ है. इसके पहले वह सेंधवा बैरियर पर भी रह चुके है. यह पोस्टिंग आरटीओ विभाग के लिहाज से बेहद मलाईदार मानी जाती है.
लोकायुक्त पुलिस का छापा, करोड़ों की संपत्ति का पता चला.
-इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में तीन मंजिल का बड़ा मकान,यहाँ चल रही है छापे की कार्यवाही.
-स्कॉर्पियो सहित तीन कारें मिलीं
-6-6 हजार स्क्वेयर फ़ीट के दो प्लॉट पत्नी के नाम पर
-रीवा में 30 एकड़ जमीन
-रीवा के पास ही 25 एकड़ का फॉर्म हॉउस
-रीवा में 8-8 हजार स्क्वेयर फ़ीट के दो प्लाट
-रीवा में दो मकान होने के दस्तावेज मिले
-इंदौर के महू रोड पर फॉर्म हॉउस
-इंदौर में बेटे के नाम से दो फ्लैट
-8 बैंक एकाउंट और कुछ लॉकर के दस्तावेज छापे में मिले हैं.