मनोरंजन
एमी जैक्सन ने दिलायी अक्षय कुमार को ‘रोबोट 2’


अक्षय कुमार रोबोट 2 में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। चर्चा है कि इस फिल्म में अक्षय को काम अभिनेत्री एमी के कारण मिला है।
कहा जा रहा है कि उन्होंने ही इस फिल्म के लिए अक्षय का नाम सुझाया था। एमी ने फिल्म सिंह इज ब्लिंग में अक्षय के साथ काम किया था। इससे पहले इस किरदार के हॉलीवड के मशहूर अभिनेता अर्नाल्ड श्वाजनेगर से बात की गई थी लेकिन बात बन नहीं पाई।