उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

एम्बूलेंस न मिलने से महिला ने ई-रिक्शा पर दिया बच्ची को जन्म, नवजात की मौत

बागपत : जिले में समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से गर्भवती महिला को ई-रिक्शे पर ही प्रसव के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं जब परिवार बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर्स ने नवजात बच्चे को एडमिट करने से मना कर दिया। इलाज नहीं मिलने की वजह से नवजात ने दम तोड़ दिया। पीड़ित परिजनों के मुताबिक, पहले तो काफी देर तक एंबुलेंस का नंबर ही नहीं लगा। इसके बाद गर्भवती महिला को उसका पति ई-रिक्शा से ही अस्पताल ले गया। इस दौरान महिला ने ई-रिक्शा में ही बच्चे को जन्म दिया। परिजनों ने बताया, किसी तरह जच्चा-बच्चा को अस्पताल तक ले गए, लेकिन, डॉक्टर्स ने बच्चे को मरा हुआ बताकर इलाज करने से मना कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक, बच्ची प्री-मैच्योर थी, जिसका वजन भी करीब 800 ग्राम था। इसलिए बच्ची को किसी दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने को कहा था, वहीं, इस पूरे मामले के सामने आने के बाद सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button