फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

एम्स में होगी पत्रकार अक्षय के विसरा की जांच

AIIMS_1भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार टीवी पत्रकार अक्षय सिंह के परिवार की उस मांग को मंजूर कर लिया है, जिसमें अक्षय के विसरा की जांच प्रदेश से बाहर कराने की मांग की थी। टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की बहन ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अक्षय का विसरा नमूना राज्य के बाहर जांच कराने की मांग की थी। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह ने आज यहां से कहा, सरकार ने तय किया है कि अक्षय सिंह के शव के विसरा नमूने की भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और केन्द्रीय फोरेंसिंक विज्ञान प्रयोगशाला से जांच कराई जाएगी। उन्होंने इसकी पुष्टि की है कि सिंह के परिवार के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री से इस संबंध में आग्रह किया था। अक्षय की झाबुआ जिले के मेघनगर में उस समय मौत हो गई थी, जब वह व्यापमं घोटाले में नाम आने के बाद एक छात्रा नम्रता डामोर के माता-पिता का इंटरव्यू करने के बाद किन्हीं संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी की अपने दो सहयोगियों सहित प्रतीक्षा कर रहे थे, जिसका शव बाद में संदिग्ध परिस्थितियों में उज्जैन में रेलवे पटरियों के निकट पाया गया था। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही अक्षय की मौत की जांच के लिए व्यापमं घोटाले पर एसटीएफ की जांच की निगरानी कर रही एसआईटी को लिखने की बात कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button