![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/rape-victim_650x488_51442215468.jpg)
नई दिल्ली: बलात्कार की शिकार 7 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर समय पर उपचार न देने की घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने एम्स को नोटिस जारी किया है और दो दिन के भीतर ‘कार्रवाई रिपोर्ट’ मांगी है। दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी इलाके में बच्ची से शुक्रवार को एक किशोर ने उस समय कथित बलात्कार किया था जब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
स्वाति मालीवाल ने की थी लड़की से मुलाकात
सोमवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लड़की से मुलाकात की थी। उन्होंने पुलिस के जांच अधिकारी और दिल्ली महिला आयोग के बलात्कार संकट प्रकोष्ठ के काउसंलर की इस बात का हवाला दिया कि एम्स में लड़की को साढ़े तीन घंटे तक उपचार नहीं मिला।
शरीर से लगातार रक्तस्राव के बावजूद नहीं मिला समय पर उपचार
एम्स के निदेशक को भेजे नोटिस में उन्होंने कहा, पीड़िता को 11 दिसंबर को अत्यंत गंभीर हालत में रात आठ बजकर 35 मिनट पर एम्स लाया गया, जिसके शरीर से लगातार रक्तस्राव हो रहा था। वहां लड़की को उपेक्षित छोड़ दिया गया और रात 12 बजे तक उसे प्राथमिक उपचार तक नहीं दिया गया। जांच अधिकारी और आरसीसी काउंसलर ने इस संबंध में रात 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई थी।