टॉप न्यूज़व्यापार

एयरटेल, आइडिया ने दिल्ली में पोस्ट पेड डाटा शुल्क 20 प्रतिशत बढ़ाया

air telनयी दिल्ली। भारती एयरटेल और आइडिया सेल्युलर ने दिल्ली में प्रीपेड ग्राहकों के लिए डाटा शुल्कों में बढ़ोतरी के बाद अब पोस्ट पेड ग्राहकों के लिए भी इसकी शुल्क दरों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। राष्ट्रीय राजधानी में भी डाटा शुल्क दरों में बढ़ोतरी हुई है। कुछ माह पहले तीन प्रमुख आपरेटरों़़़एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन ने दिल्ली में 2जी और 3जी की प्रीपेड दरों में 47 प्रतिशत तक की वद्धि की थी। हालांकि, वोडाफोन ने दिल्ली या किसी अन्य सर्किल में पोस्ट पेड श्रेणी में डाटा शुल्कों में बढ़ोतरी नहीं की है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार एयरटेल ने दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश पूर्व और उत्तर प्रदेश पश्चिम सर्किलों में डाटा दरों में बढ़ोतरी की है। वहीं आइडिया सेल्युलर न दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश पश्चिम में डाटा दरें बढ़ाई हैं। इन दो कंपनियों के पोस्ट पेड उपभोक्ताआें को उपरोक्त सर्किलों में अब एक जीबी के 3जी डाटा के लिए 300 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अभी तक यह दर 250 रपये थी। वोडाफोन द्वारा अभी भी दिल्ली सर्किल में 1जीबी 3जी डाटा के लिए 250 रुपये ही लिए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button