व्यापार

एयरटेल और वोडाफोन पर सरकार लगा सकती है जुर्माना

टेलीकॉम कंपनियों में प्रतिस्पर्धा को लेकर जहा नए नए आरोप प्रत्यारोप सामने आ रहे है, वही अब टेलीकॉम कंपनियों से जुडी एक और बात सामने आयी है, जिसमे पता चला है कि भारत सरकार भारती एयरटैल, वोडाफोन और आइडिया सैल्युलर पर 3,050 करोड़ रुपए जुर्माना लगा सकता है| इस बारे में अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने बताया है कि लीकॉम रैगुलेटर ट्राई ने इसकी सिफारिश की थी, जिसमे  टैलीकॉम डिपार्टमैंट के पास भारती एयरटैल, वोडाफोन और आइडिया सैल्युलर पर 3,050 करोड़ रुपए जुर्माना लगाने का पूरा अधिकार है और वह इस बारे में जल्दी ही कड़े नियम ले सकती है|

इस बारे में टैलीकॉम डिपार्टमैंट के एक सीनियर अधिकारी ने जानकारी दी है कि त्रिपुरा हाईकोर्ट के जजमैंट के बावजूद डिपार्टमैंट के पास पैनल्टीज लगाने का अधिकार है. जिसमे डिपार्टमैंट ने हाईकोर्ट के जजमैंट को चुनौती दी है|

इससे पहले अक्टूबर में टैलीकॉम रैगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने एयरटैल और वोडाफोन पर 1,050-1,050 करोड़ रुपए और आइडिया सैल्युलर पर 950 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने के बारे में कहा था|

Related Articles

Back to top button