
एयरटेल 4G VoLTE सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। एयरटेल की 4G VoLTE सर्विस साल 2018 के मार्च तक पूरे देश में शुरू हो जाएगी। वहीं 4G VoLTE के साथ-साथ एयरटेल सस्ता 4जी फीचर फोन भी बाजार में उतारेगा। इसकी जानकारी एयरटेल के चीफ एग्जीक्यूटिव और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने दी है। बता दें कि फिलहाल देश में रिलायंस जियो के पास ही 4G VoLTE तकनीक है।
ये भी पढ़ें: नाभि पर अल्कोहल की बूंदें लगाने से आपको मिलती है इन समस्याओं से राहत

ये भी पढ़ें: भारत के 10 झरने जहां दिखता है प्राकृतिक रोमांच…
एयरटेल के मुताबिक साल की पहली तिमाही में रिलायंस जियो की वजह से कंपनी के कारोबार में 75% की गिरावट आई है। एयरटेल ने कहा कि पहली तिमाही में उसकी कमाई 367 करोड़ रही है जो कि पिछले साल 30 जून तक 1,462 करोड़ रुपये थी। कंपनी अपने घाटे के लिए रिलायंस जियो को जिम्मेदार बताया है।