एयरटेल 17 अफ्रीकी देशों में पेश करेगी नोकिया एक्स
नई दिल्ली । दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने इस साल मध्य अप्रैल से अफ्रीका के 17 देशों में नए नोकिया एक्स स्मार्टफोन पेश करने के लिए हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया से हाथ मिलाया है। कंपनी ने यह जानकारी गुरुवार को यहां जारी एक बयान में दी। भारती एयरटेल का कारोबार एशिया और अफ्रीका के 2० देशों में फैला हुआ है। बयान में कहा गया है ‘‘एयरटेल और नोकिया की ओर से फिर एक बार नई पेशकश। अफ्रीका के सबसे बड़े इंटरनेट सेवा प्रदाता के रूप में हमें इस बात की खुशी है कि 17 देशों के ग्राहक नोकिया की शानदार डिजाइन और सेवा के उपयोग का आनंद उठाने वाले दुनिया के पहले लोगों में से होंगे। नोकिया के मोबाइल फोन कारोबार के कार्यकारी उपाध्यक्ष टिमो टोइक्कानेन ने कहा ‘‘उपभोक्ता अपने पसंदीदा एप्स और सर्वाधिक लोकप्रिय माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट और क्लाउड सेवा का लाभ उठाएंगे। यह सब कुछ एक स्मार्टफोन में उपलब्ध होगा जिसके साथ जुड़ा होगा नोकिया का भरोसा।’’