दस्तक टाइम्स/एजेंसी
मुंबई : मुंबई के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और प्रसिद्ध ताज होटल पर आतंकी हमले की धमकी मिली है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दें कि 2008 में भी नवंबर में ताज पर ही हमला हुआ था।सूत्रों के मुताबिक सोमवार देर रात ड्यूटी पर मौजूद एयरपोर्ट मैनेजर को धमकी भरा फोन आया था। कॉलर ने मैनेजर से कहा था कि उसने रेकी कर ली है। वो भी विस्फोटकों से भरी गाड़ी के साथ। अब उसकी साजिश तीन जगह धमाके करने की है।कुछ दिन पहले ही आईबी ने भी अलर्ट किया था कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा फिर 26/11 जैसा हमला करने की साजिश रच रहा है। लश्कर के आतंकी भारत में घुसने की फिराक में हैं। पुलिस ने शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है। खास तौर पर उन तीन जगहों की जहां धमाके करने की धमकी दी गई है। पुलिस ने बम निरोधक दस्ता भी तैनात किया है।