उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तस्कर, दुबई से छिपाकर ला रहा था सोना

अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने बुधवार को 19 लाख रुपये का सोना तस्कर से बरामद किया। तस्कर एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई से लखनऊ आ रहा था। उसने ट्रॉलीबैग की बीडिंग में सोना छिपाया हुआ था।

बुधवार को दुबई से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या आईएक्स-194 दोपहर दो बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंची। उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि विमान से खटहरा जौनपुर निवासी रामजीत यादव के पास तीन सूटकेस थे।

स्कैनिंग के दौरान तस्करी पकड़ी गई और 485 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 19.06 लाख रुपये है।

अधिकारियों के मुताबिक, खाड़ी देशों में बैठे सोने के तस्कर स्कैनर को सामान्य एक्सरे की तरह समझकर तस्करी को अंजाम दिलवा रहे हैं।

तस्कर ने बैग की बीडिंग निकालकर उसके खोखले हिस्से में सोने का तार जड़ दिया, लेकिन एयरपोर्ट के आधुनिक स्कैनरों ने इस मामला पकड़ लिया। यात्री को हिरासत में ले लिया गया है।

Related Articles

Back to top button