ज्ञान भंडार
एयरसेल का धमाकेदार ऑफर जानिए क्या है प्लान?
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/05/aircel-580x331.jpg)
नई दिल्ली: दूर संचार कंपनी एयरसेल अब धमाकेदार प्लान के साथ बाजार में आई है. आइये बताते है क्या है इस प्लान में खास ,
इसमें उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. कंपनी रिपोर्ट के मुताबिक यह प्लान केवल उन नए ग्राहकों के लिए है जो बेस्ट कॉलिंग रेट पर कॉलिंग करना चाहते हैं. वहीं, 90 दिनों के बाद 365 दिनों तक 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से प्रतिदिन पहला कॉल कॉल 1 मिनट का किया जा सकेगा. पहले कॉल के बाद पूरा दिन फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग होगी.
ये भी पढ़ें: महज 100 रुपये रोजाना खर्च करके खरीदें कार
इसके साथ ही आपको यह भी बता दे कि कंपनी इस प्लान के तहत 30 रुपये का टॉकटाइम देगी, जिसकी वैधता 60 दिनों तक की होगी. साथ ही जोड़ी के प्रत्येक ग्राहकों को 2 महीने 250 एमबी 3G/2G डाटा मिलेगा, इस डाटा प्लान की वैधता 30 दिनों तक की रहेगी,