व्यापार

एयरसेल की जेडटीई से साझेदारी

zteनई दिल्ली (एजेंसी)। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी एयरसेल ने देश में 4जी लांग टर्म इवोल्यूशन (जेडटीई) नेटवर्क फैलाने के लिए दूरसंचार उपकरण और नेटवर्क समाधान प्रदाता कंपनी जेडटीई के साथ समझौता किया है। यह जानकारी कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर सोमवार को दी। प्रथम चरण में एलटीई नेटवर्क चेन्नई तमिलनाडु के बाकी हिस्सों में और कुछ अन्य प्रमुख कारोबारी सर्किल में फैलाया जाएगा। एलटीई मोबाइल फोन और अन्य डाटा टर्मिनल के लिए तेज रफ्तार डाटा वाले बेतार संचार का एक मानक है। जेडटीई इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जू देजुन ने कहा ‘‘हम अत्याधुनिक एलटीई नेटवर्क की योजना बनाने डिजाइन तैयार करने आपूर्ति करने और इसे फैलाने के लिए कटिबद्ध हैं जिससे एयरसेल को अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन सेवा देने में सुविधा होगी।’’ उन्होंने कहा ‘‘इस गठबंधन के साथ हमने एलटीई नेटवर्क के विकास और भारत में टिकाऊ एलटीई के विकास की अपनी दीर्घकालिक योजना में योगदान करने के लिए खुद को देश के दूरसंचार कंपनियों के लिए एक पसंदीदा साझेदार के रूप में स्थापित कर दिया है।’’ उन्होंने कहा ‘‘शुरुआती चरण में हम अपने ग्राहकों को देश में सर्वाधिक डाटा रफ्तार-65 एमबीपीएस से अधिक-देना चाहते हैं।’’ उल्लेखनीय है कि एयरसेल ने 13 सर्किलों में 3जी स्पेक्ट्रम और आठ सर्किलों में ब्रॉडबैंक वायरलेस एक्सेस (बीडब्ल्यूए) स्पेक्ट्रम का लाइसेंस हासिल किया है।

 

Related Articles

Back to top button