व्यापार

एयरसेल 13,000 मोबाइल साइटें और लगाएगी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

acनयी दिल्ली: मोबाइल कंपनी एयरसेल ने आज कहा कि वह दिसंबर 2015 तक देश भर में 13,000 और मोबाइल साइट स्थापित करेगी इनमें 2जी, 3जी व 4जी साइट शामिल होंगी।
एयरसेल के मुख्य टेक्नोलाजी अधिकारी समीर दवे ने कहा कि इनमें से 5,300 साइट 2जी और 7,700 3जी व 4जी नेटवर्क के है। 3जी साइट मुख्यत: चन्नई, तमिलनाडु ,कोलकाता , पश्चिम बंगाल और ओडिशा सर्किल में है जकि नयी 2जी साइटों के विस्तार में मुख्य रूप से दिल्ली, बिहार और राजस्थान पर ध्यान दिया जा रहा है।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसने मोबाइल सेवाओं की बढती मांग तथा ग्राहकों को बेहतर सेवाओं की पेशकश को उददेश्य से यह योजना बनाई है।
कंपनी के पास 13 सर्किलों में 3जी स्पेक्ट्रम तथा 8 सर्किलों में 4जी स्पेक्ट्रम है। इसके अनुसार कंपनी इस साल 7400 साइटें पहले ही शुरू कर चुकी है। बयान में कहा गया है योजना के अनुसार कंपनी इस साल अब तक 7,400 साइट पहले ही चालू कर चुकी है और इससे उसके नेटवर्क पर प्रति दिन 22 लाख घंटे की फोन-काल और 200 टीबी :टेरा बिट: डाटा संप्रेषण क्षमता बढ गयी है।
गौर तलब है कि सरकार ने मोबाइल आपरेटरों से नेटवर्क क्षमता पर निवेश बढाने को कहा है ताकि काल ड्राप की समस्या से छुटकारा मिल सके।

Related Articles

Back to top button