राज्यराष्ट्रीय

एयरहोस्टेस मामले पर बोले पप्पू यादव: मुझे बदनाम करने की साजिश

pappu yadavनई दिल्ली : जेट एयरवेज की पटना से दिल्ली आ रही उड़ान में एक एयर होस्टेस से कथित बदसलूकी को सांसद पप्पू यादव ने मनगढ़ंत करार दिया है। राजद से निष्कासित सांसद ने कहा कि यह सब उनके राजनीतिक विरोधियों द्वारा गढ़ी गई कहानी है। अगर सहयात्री कहते हैं कि उन्होंने ऐसा किया है तो वह माफी मांगने को तैयार हैं। अपने रुख पर कायम पप्पू ने कहा, यह यह मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा रची एक साजिश है। उन्होंने मुझे बदनाम करने के लिए पूरी कहानी गढ़ी है। विमान के दिल्ली उतरने से पहले ही घटना सोशल मीडिया पर कैसे पहुंच गई? यादव ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर कोई खाने की चीज सीट पर या मुसाफिर के कपड़ों पर गिर जाती है तो उसे साफ करना चालक दल की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 35 साल से हवाई यात्रा कर रहा हूं और मुझ पर कभी कोई आरोप नहीं लगा। उड़ान में अन्य यात्री भी थे, लेकिन उनमें से किसी ने भी मेरे व्यवहार की शिकायत नहीं की। अगर मैंने दुर्व्यव्हार किया है, जैसा आरोप है तो, अन्य यात्रियों ने भी देखा होता। अगर पांच यात्री भी सामने आकर कहें कि मैंने बदसलूकी की है तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं।

Related Articles

Back to top button