राष्ट्रीय
एयर इंडिया का ‘दिवाली धमाका, हवाई टिकट बेचने का ऐलान
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/2015_11image_16_54_237429432uma-ll1.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्लीः देश की प्रमुख विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने ‘दिवाली धमाका’ ऑफर के तहत घरेलू मार्गों पर 1777 रुपए (सभी शुल्क सहित) से हवाई टिकट बेचने का ऐलान किया है। कंपनी ने आज यहां बताया कि इसके तहत 07 नवंबर तक 15 जनवरी से 15 अप्रैल तक के टिकट बुक कराए जा सकेंगे। ये टिकट एयर इंडिया मोबाइल एप्प, इंटरनैट, एयर इंडिया के बुकिंग कार्यालयों, कॉल सेंटरों तथा उसके अधिकृत एजेंटों के जरिए बुक कराए जा सकेंगे। ऑफर के तहत टिकटों की बिक्री आज से शुरू हो चुकी है।