एयर इंडिया की महिला पायलट अनुपमा कोहली ने बचाई 261 यात्रियों की जान
विस्तारा और एयर इंडिया की फ्लाइट बुधवार (7 फरवरी) को एक बड़े हादसे से बच गई। मुंबई के आसमान के ऊपर उड़ रहे दोनों जहाज एक वक्त में काफी करीब आ गए थे। जांच टीम को पता चला कि दोनों विमान में 261 यात्री सवार थे, लेकिन विमान के चालकों ने बहुत कुशलता से स्थिति संभाली और सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही फ्लाइट की कमान उस वक्त दो महिला पायलट के हाथ में थी।
एक सूत्र ने हमारे सहयोगी अखबार को बताया, ‘कुछ सेकेंड की ही दूरी पर दोनों प्लेन उड़ रहे थे। विस्तारा अपनी निर्धारित ऊंचाई 29 हजार के लेवल पर और एयर इंडिया की फ्लाइट 27,100 फीट की ऊंचाई पर था। एटीसी और विस्तारा के कॉकपिट में कुछ उलझन की स्थिति बनी और उस वक्त विमान का संचालन महिला सह-पायलट के पास था। विमान के मुख्य पायलट कुछ समय के लिए टॉइलट ब्रेक पर थे। एयर इंडिया + के विमान की कप्तान महिला पायलट अनुपमा कोहली थीं। ऐसा लग रहा है कि दोनों महिला पायलटों को उस वक्त कंट्रोलर की तरफ से दिए गए निर्देश में कुछ कन्फ्यूजन की स्थिति रह गई हो।’
पायलट कोहली के त्वरित निर्णय लेने की क्षमता और कुशलता से स्थिति संभालने के लिए एयर इंडिया ने काफी तारीफ की। विस्तारा एयरलाइंस की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। एयरलाइंस का कहना है कि पायलट का टॉइलट ब्रेक नियमानुसार ही था और हमारा विमान निर्देश के अनुसार ही उड़ान भर रहा था।