लखनऊ: एयर इंडिया के एक विमान को आज कॉकपिट का शीशा टूटने की वजह से लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। हवाई अड्डे के निदेशक एस. सी. होता ने बताया कि दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे एयर इंडिया 873 के विमान 321 ने अपराह्न करीब 11 बजकर 54 पर हवाई अड्डा प्रशासन को संपर्क करके काकपिट का पीछे का शीशा टूटने की वजह से लखनऊ में आपात स्थिति में उतरने का आग्रह किया था। उस वक्त वह विमान खजुराहो के आसपास था। उन्होंने बताया कि चालक दल की गुजारिश पर विमान को 12 बजकर 37 मिनट पर लखनउ हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। विमान पर 169 यात्री सवार थे जिन्हें सुरक्षित उतार लिया गया।