व्यापार

एयर इंडिया ने ड्रीमलाइनर पर 1.8 अरब डॉलर खर्च किया

air indiaनई दिल्ली। एयर इंडिया ने पिछले तीन साल में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर श्रेणी के 16 विमानों की खरीदारी पर 1.8 अरब डॉलर खर्च किया है। उड्डयन राज्यमंत्री जी.एम. सिद्धेश्वर के मुताबिक, एयर इंडिया ने अपने सात बोइंग 787 विमानों के लिए सेल एवं लीजबैक समझौता किया है। मंत्री ने सोमवार को लोकसभा को अपने जवाब में कहा कि इसके लिए पैसे की व्यवस्था एक्सि बैंक के कर्ज से की गई है, जिसमें कुछ कनिष्ठ दर्जे के ऋणदाता भी शामिल हैं। विमानन कंपनी ने सितंबर 2012 में बोइंग के साथ देरी के लिए मुआवजे का एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किया है, क्योंकि डिजाइन संबंधी कारणों से कुछ विमानों की आपूर्ति में देरी हुई है।

Related Articles

Back to top button