एयर एशिया इंडिया बना रही है आईपीओ लाने की योजना, कंपनी के सीईओ ने ट्विटर पर दी जानकारी
![एयर एशिया इंडिया बना रही है आईपीओ लाने की योजना, कंपनी के सीईओ ने ट्विटर पर दी जानकारी](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/01/एयर-एशिया-इंडिया-बना-रही-है-आईपीओ-लाने-की-योजना-कंपनी-के-सीईओ-ने-ट्विटर-पर-दी-जानकारी.jpg)
नई दिल्ली। मलेशिया की करियर विमान वाहक कंपनी एयर एशिया बरहद की भारतीय इकाई आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश) लाने की संभावनाएं तलाश रही है। यह जानकारी ग्रुप के चीफ एग्जीक्यूटिव टोनी फर्नांडीज ने दी है।
https://twitter.com/tonyfernandes/status/950896722472927232
फर्नांडीज ने ट्विटर पर लिखा, कंपनी एयरएशिया की अगली बोर्ड बैठक में इसके लिए मंजूरी मांगेगी ताकि आईपीओ की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक बैंकर का चयन किया जा सके। उन्होंने ट्वीट किया, “विश्लेषक एयर एशिया इंडिया को जीरो वैल्यू दे रहे हैं, यह 20 विमानों और संभावित आईपीओ से कहीं ज्यादा नहीं है।”
https://twitter.com/tonyfernandes/status/950904961986019328
उन्होंने कहा, “यह एक बड़ी क्षमता वाली बहुमूल्य संपत्ति है।” एयर एशिया इंडिया, एशिया की सबसे बड़ी कम लागत वाली एयरलाइन और भारत के टाटा संस समूह के बीच का एक संयुक्त उपक्रम है। इसने साल 2016 में 6 अरब रुपये (94.24 मिलियन डॉलर) का राजस्व अर्जित किया और साल 2017 में इसके दोगुना होकर 12 अरब रुपये होने की उम्मीद है।
बंधन बैंक भी आईपीओ लाने की तैयारी में:
प्राइवेट सेक्टर का बैंक बंधन बैंक भी अगले वित्त वर्ष तक अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है। बैंक ने इसके लिए बाजार नियामक सेबी के पास विवरण पुस्तिका जमा करा दी है। जानकारी के मुताबिक बैंक की इस आईपीओ के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस आईपीओ के तहत 10-10 रुपये अंकित मूल्य के 11,92,80,494 इक्विटी शेयर की पेशकश की जाएगी। जानकारी के मुताबिक बैंकिंग सेक्टर में यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।