एयर एशिया का विमान क्यूज़ेड 8501 लापता, 162 यात्री थे सवार
सिंगापुर। इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा, एयर एशिया का एक विमान आज हवाई यातायात नियंत्रणकर्ताओं से संपर्क टूटने के बाद लापता हो गया। इस विमान में कुल 162 लोग सवार हैं। एक विमान के सुमात्रा के पूर्वी तट से परे पूर्वी बेलितुंग के जल में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की अपुष्ट खबरें हैं। बहरहाल, विमान की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। एक परिवहन अधिकारी ने बताया कि जकार्ता हवाई यातायात नियंत्रक से विमान क्यूजेड8501 का संपर्क स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 24 मिनट के ठीक बाद टूट गया था। सिंगापुर नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएस) ने कहा कि जिस समय विमान से संपर्क टूटा, उस समय यह इंडोनेशियाई उड़ान सूचना क्षेत्र (एफआईआर) में था और सिंगापुर-जकार्ता की एफआईआर सीमा से 200 एनएम से अधिक दक्षिणपूर्व में था। विमान के साथ संपर्क इसके उड़ान भरने के 42 मिनट बाद टूट गया था। विमान में कोई भारतीय नागरिक सवार नहीं था। इंडोनेशिया के एक परिवहन अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि विमान पर 155 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बज कर बीस मिनट पर विमान ने इंडोनेशिया के सुराबाया से उड़ान भरी और इसे सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे पर सुबह साढ़े आठ बजे उतरना था। एयर एशिया के फेसबुक पेज पर एक बयान में कहा गया है एयर एशिया इंडोनेशिया बहुत दुख के साथ इस बात की पुष्टि करता है कि सुराबाया से सिंगापुर को जाने वाले विमान क्यूजेड8501 का हवाई यातायात नियंत्रक के साथ संपर्क आज सुबह सात बजकर 24 मिनट पर टूट गया।
मलेशिया की इस विमानसेवा ने इस बयान में कहा, दुर्भाग्यवश हमें इस समय विमान में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौजूदा स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन जैसे ही और अधिक जानकारी आती है, हम सभी पक्षों को उसके बारे में अवगत कराते रहेंगे। यह विमान ए320-200 एयरबस थी और इसकी पंजीकरण संख्या पीके-एएक्ससी थी। बयान में कहा गया, इस समय विमान को खोजने के लिए अभियान जारी हैं और एयर एशिया बचाव कार्यों में अपना पूरा सहयोग कर रही है। स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, इंडोनेशियाई परिवहन मंत्रालय के अधिकारी हादी मुस्तफा ने कहा कि संपर्क टूटने से पहले विमान ने आम तौर पर अपनाए जाने वाले रास्ते से अलग एक रास्ते के बारे में पूछा था। एयर एशिया ने कहा कि चालक ने खराब मौसम के कारण उड़ान की योजना में परिवर्तन का अनुरोध किया था। एयर एशिया ने कहा, विमान, खराब मौसम के कारण मार्ग परिवर्तन का अनुरोध कर रहा था। इंडोनेशियन टीवी की खबर के अनुसार, विमान में सवार लोगों में 149 लोग इंडोनेशियाई, तीन कोरियाई, एक सिंगापुर निवासी, एक ब्रितानी और एक मलेशियाई नागरिक हैं। इंडोनेशियाई अधिकारियों ने पंगकल पिनाग सर्च एंड रेस्क्यू के कार्यालय से खोज और बचाव के अभियान शुरू कर दिए हैं। सीएएएस और चांगी हवाईअड्डा समूह संकट प्रबंधन केंद्रों को पहले ही सक्रिय किया जा चुका है। बयान में कहा गया, हम विमानसेवा की संकट प्रबंधन टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। एजेंसी