व्यापार

एरिक्सन व एयरटेल मिलकर देंगे 5जी सेवाएं

नई दिल्ली (एजेंसी)। स्वीडन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन ने कहा कि उसने दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के भारतीय परिचालन के लिए 5जी प्रौद्योगिकी का समझौता किया है। एरिक्सन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और व्यापार प्रमुख नूनजियो मर्टिलो ने कहा ‎कि वैश्विक स्तर पर हमारे 36 कंपनियों के साथ समझौते (एमओयू) हैं।

एरिक्सन व एयरटेल मिलकर देंगे 5जी सेवाएं

भारत में हमने 5जी के लिए हाल ही में भारती एयरटेल के साथ करार किया है। उन्होंने हालांकि इस सौदे के वित्तीय पहलुओं की जानकारी नहीं दी। एरिक्सन इस भागीदारी के तहत एयरटेल के साथ मिलकर काम करेगी ताकि अगली पीढ़ी की दूरसंचार प्रौद्योगिकी 5जी के नेटवर्क के लिए रणनीतिक प्रारूप आदि बनाया जा सके। एरिक्सन 4जी व सेवा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में पहले ही भारती एयरटेल के साथ मिलकर काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि एयरटेल ने इसी साल ऐसा एक समझौता दूरसंचार उपकरण बनाने वाली नोकिया के साथ किया था।

Related Articles

Back to top button