एलआईसी ऑफिस में आग, रिकार्ड जलकर राख
सूचना मिलने पर तहसीलदार पांवटा विमला वर्मा और पुलिस टीम पांवटा से मौके पर पहुंची। खिड़कियों के शीशे तोड़ कर आसपास के घरों से पानी की पाइपों से आग बुझाने के प्रयास किए। फायर टीम पहुंचने तक आग बेकाबू हो चुकी थी। भयंकर आग से रिकार्ड रूम, स्टेशनरी, खिड़कियों, दरवाजों, फर्नीचर, कार्यालय के सभी कमरों और हॉल में रखे दर्जनों कंप्यूटर जल कर राख हो गए। आगजनी का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
फायर स्टेशन पांवटा मालवा केंद्र के फायर ऑफिसर चरणजीत सिंह ने कहा कि सूचना मिलने पर टीम मौके पर भेज दी थी। लैंडलाइन नंबर खराब होने से आग की सूचना तुरंत नहीं मिल सकी। डीएसपी पांवटा भीष्म ठाकुर ने बताया कि शाम के समय सूचना मिली थी। इसके बाद बद्रीपुर एलआईसी कार्यालय के लिए टीम भेज दी गई।
गोंदपुर की एक दवा इकाई के मेडिसन मैनुफेक्चरिंग मशीन में धुआं उठने लगा। इसके बाद आग फैलने लगी। इकाई के कर्मचारियों व कामगारों को तुरंत बाहर निकाला। पांवटा के पातलियां मालवा फायर स्टेशन में सूचित कर दिया गया। इकाई के कर्मचारियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। सूचना मिलने पर फायर मैन जयपाल शर्मा, रमेश चंद, ईश्वर सिंह, जयपाल सिंह व रंगीलाल की टीम मौके पर पहुंची। मेडिसन मशीन से तेजी से फैलती आग को रोका गया।
करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग से करीब पांच लाख की क्षति हुई है। अग्निशमन विभाग टीम ने आग फैलने से रोक ली। फायर आफिसर पांवटा केंद्र चरनजीत सिंह ने पुष्टि कर कहा कि गोंदपुर दवा इकाई में आगजनी से इकाई को लाखों की क्षति हुई है। मगर टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। इससे करोड़ों की क्षति होने से बच गई।