व्यापार

एलआईसी ने पांचों बीमा रिपाजिटरीज के साथ करार किया

lic_jpgमुंबई। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सभी पांचों बीमा रिपाजिटरीज के साथ करार किया है। इससे पालिसीधारकों को अपनी बीमा पालिसियों की एकल खाते के जरिये प्रबंधन में मदद मिलेगी। जीवन बीमा खंड में यदि किसी व्यक्ति के पास एलआईसी की एक से अधिक पालिसियां हैं तो वह उन सभी पालिसियों का प्रबंधन एक खाते के जरिये सेंट्रल इंश्योरेंस रिपाजिटरी लि. (सीआईआरएल), एसएचसीआईएल प्रोजेक्ट्स लि., कार्वी इंश्योरेंस रिपाजिटरी लि. एनएसडीएल डेटाबेस मैनेजमेंट लि. और सीएएमएस रिपाजिटरी सर्विसेज लि में कर सकेगा। पांचों रिपाजिटरीज के साथ एलआईसी मुख्यालय में आज बैठक हुई।

Related Articles

Back to top button