ज्ञान भंडार

एलएंडटी को बांग्लादेश में मिला बिजली संयंत्र का ठेका

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

ltमुंबई | इंजीनियरिंग कंपनी, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बुधवार को कहा कि उसे बांग्लादेश में 400 मेगावाट का गैस आधारित बिजली संयंत्र बनाने के लिए जापानी की कंपनी मरुबेनी कॉरपोरेशन से 1,700 करोड़ रुपये का एक ठेका मिला है. कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई नियामकीय सूचना में कहा, “बांग्लादेश पॉवर डेवलपमेंट बोर्ड ने 400 मेगावाट गैस आधारित बिजली संयंत्र परियोजना का ठेका मारुबेनी कॉरपोरेशन को दिया था, जिसने इसका ठेका टर्नकी आधार पर एलएंडटी को दे दिया.”

इस ठेके के तहत कंपनी डिजाइन, इंजीनियरिंग, आपूर्ति, स्थापना और चालू करने जैसे काम करेगी. परियोजना स्थल हबीबगंज जिले के नबीगंज उपजिला में स्थिति है. कंपनी ने कहा कि इस परियोजना का कार्यान्वयन एलएंडटी पॉवर की गुजरात के वडोदरा स्थित गैस आधारित बिजली परियोजना इकाई करेगी.

Related Articles

Back to top button