अन्तर्राष्ट्रीय
एलओसी पर फायरिंग के मद्देनजर शरीफ की अहम बैठक
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने नियंत्रण रेखा [एलओसी] पर जारी फायरिंग के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा समिति [एनएससी] की एक बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। एक पाक वेबसाइट के मुताबिक यह बैठक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान, वित्त मंत्री इशाक डार और सूचना मंत्री परवेज राशिद भाग लेंगे। सूत्रों ने बताया कि सेना एलओसी पर ताजा स्थिति को लेकर समिति को विश्वास में लेंगी और बैठक में भारत को एक कडा़ संदेश देने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाये जाने की उम्मीद है। एजेंसी