![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/05/IMG-9499.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/05/IMG-9499-292x300.jpg)
बालिका अंडर-9 आयु वर्ग के फाइनल में में गीतिका सारस्वत ने कियारा भल्ला को 4-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं तान्या भाटिया को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। बालक अंडर-9 आयु वर्ग के फाइनल में आरव बंसल ने शिव सिंह को 4-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। टूर्नामेंट में कल अंडर-8 सीनियर और बालक अंडर-8 जूनियर आयु वर्ग के मैच खेले जाएंगे।