फीचर्डस्वास्थ्य

एलोवेरा को चेहरे की समस्याओं में ऐसे करें इस्तेमाल

ये तो सभी जानते है कि एलोवेरा सेहत ही नहीं बल्कि खूबसूरती के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन ए, सी, बी-1, बी-5, बी-6, बी-12, आयरन, सोडियम, फास्फोरस, कैल्शियम और कॉपर जैसे मिनरल के कारण होता है. इसलिए घर में एलोवेरा का पौधा लगाए, स्किन संबंधी समस्या जैसे पिंपल्स, डार्क सर्कल आदि के साथ फ़टी एड़ियों की समस्या आप एलोवेरा की मदद से घर में ही दूर कर सकते है.

ये भी पढ़ें: आपकी ‘नाभि’ में छुपा है दमकती त्वचा का राज

एलोवेरा को चेहरे की समस्याओं में ऐसे करें इस्तेमाल एलोवेरा जैल में एक चुटकी हल्की, एक चम्मच शहद, एक चम्मच दूध और कुछ बूंदे गुलाब जल की मिला कर चेहरे और गर्दन पर लगाए. 20 मिनट बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धो ले. इस से आपकी स्किन चमक उठेगी. अगर चेहरे पर से टैन हटाना हो तो एलोवेरा जैल और नींबू का रस मिला कर पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाए.

ये भी पढ़ें: अच्छी नींद चाहिए, तो सोने से पहले ये 3 चीजें खाएं

10 मिनट बाद इसे धो ले. पिंपल्स हटाने के लिए एलोवेरा की पत्ती उबाल कर पेस्ट बना ले. इसमें शहद मिक्स कर चेहरे पर लगाए. 20 मिनट बाद चेहरा धो ले. इससे पिंपल्स साफ हो जाएंगे और स्किन में नमी बरकरार रहेगी.

 

Related Articles

Back to top button