एलोवेरा दूर करता है आपकी स्किन से स्ट्रेच मार्क्स के निशान
स्ट्रेच मार्क्स की समस्या अधिकतर महिलाओ को होती है. शरीर पर स्ट्रेच मार्क्स के आने का कारन मोटापा या गर्भावस्था के दौरान वजन बढ़ने से होने वाले खिचाव के कारण हो जाते है. जो देखने में बहुत ही ख़राब लगते है.
आइये जानते है इन स्ट्रेच मांर्कस को दूर करने के कुछ उपायों के बारे में-
ये भी पढ़े: आलू और हल्दी के इस्तेमाल से लाये अपनी स्किन में निखार
1-अधिक मात्रा में पानी पिए. पानी स्किन को हाइट्रेट करने का काम करता है. और स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने में सहायता भी करता है.
2-चीनी एक नेचुरल स्किन एक्सफोलिएटर के तौर पर काम करती है. यह हमारी स्किन से डेड स्किन को हटाकर खिंचाव से पड़ने वाले निशान को कम करती है. स्ट्रेचमार्क्स को दूर करने के लिए चीनी में नींबू का रस और बादाम का तेल मिलाकर स्ट्रेच मार्क्स वाली जगह पर लगाए.फिर कुछ ही मिनटों के बाद इसे धो लें.
3-एलोवेरा में औक्सिन और गिब्बेरोल्लिंस जैसे कंपाउड्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते है. जो स्किन में नए सेल्स के विकास को उत्तेजित कर त्वचा के निशान को कम कर देते हैं.
4-स्किन के लिए आलू का रस बहुत फायदेमंद होता है. आलू के रस में भरपूर मात्रा में खनिज और विटामिन पाए जाते है. इसमें स्टार्च की भरपूर मात्रा होने के कारन ये स्ट्रेचमार्क्स को दूर करने में मदद करता है.