टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
एशियाई खेलों को लेकर शरत कमल कहीं बड़ी बात,फैंस को उम्मीद है वह देश के लिए जीतेंगे सोना
नई दिल्ली । भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल का लक्ष्य अगले माह अगस्त में होने वाले एशियाई खेलों में देश के लिए स्वर्ण जीतना चाहते हैं। शरत कमल के अनुसार उनके लिए यह अंतित एशियाई खेल हो सकते हैं इसलिए वह पदक जीतने के लिए पूरी जोर लगा देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि टीम ने काफी अच्छी तैयारी की है और खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। शरत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस आत्मविश्वास की बदौलत टीम पदक जीत पाएगी। वहीं भारत की ही महिला खिलाड़ी मणिका बत्रा भी अपना इस बार पदक जीतने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। भारत की टेबल टेनिस की टीम कभी भी एशियाई खेलों में क्वॉटर फाइनल्स से आगे नहीं बढ़ पाई है पर इस बार टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें हैं।
इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, एक खिलाड़ी के करियर में चोट लगती रहती है और इसलिए मैं अगले एशियाई खेलों में खेलूंगा या नहीं ये कहना कठिन है क्योंकि अभी इसमें 4 सालों का लंबा समय बाकी है। शरत ने उम्मीद जताई कि इस बार एशियाई खेलों में भारत का प्रदर्शन बेहतर होगा क्योंकि भारत की टेबल टेनिस की टीम काफी अच्छी है।