राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

एशियाई खेलों से बाहर रह सकते हैं भारतीय मुक्केबाज

boxing logoनयी दिल्ली। विवादों से घिरे बाक्सिंग इंडिया के चुनाव अगर निर्धारित समय पर नहीं हो पाते हैं तो भारतीय मुक्केबाजों को 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंचियोन एशियाई खेलों से बाहर रहना पड़ सकता है। भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक जिजि थामसन ने यह आशंका जताते हुए कहा, ‘‘ यह संभव है कि बाक्सिंग इंडिया के चुनाव समय पर नहीं होने पर हमारे मुक्केबाजों को एशियाई खेलों से बाहर रहना पड़ जाये। कोच और सहयोगी स्टाफ भी इसे लेकर काफी चिंतित हैं।’’ उन्होंने कहा कि ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान भी निलंबन को लेकर भारतीय मुक्केबाज काफी हतोत्साहित थे लेकिन वे बधाई के पात्र हैं कि इन हालात में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान भी मुक्केबाज काफी निराश थे। निलंबन के कारण पहले भारतीय कोचों को रिंगसाइड में बैठने की अनुमति नहीं दी गई जिसका प्रदर्शन पर काफी असर पड़ता है।’’ साइ के कार्यकारी निदेशक (टीम) कमोडोर सुधीर सेतिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के सौतेले बर्ताव के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय मुक्केबाजों को काफी नुकसान झेलने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ यह बाक्सिंग इंडिया और एआईबीए के बीच का मामला है जिसमें सरकार या साइ हस्तक्षेप नहीं कर सकते। जहां तक मुक्केबाजों के विदेश में अभ्यास या प्रशिक्षण का सवाल है तो हमें उन्हें भेजने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन एआईबीए के सौतेले बर्ताव के कारण अब कोई देश हमें आमंत्रित ही नहीं कर रहे।’’

Related Articles

Back to top button