एशिया कप फाइनल में आखिरी ओवर में चाहिए थे 6 रन, बल्ले से निकले 5, फिर भी जीती टीम इंडिया
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया एशिया कप का फाइनल मुकाबला ठीक उसी तरह का हुआ जिसका हर क्रिकेट प्रेमी उम्मीद करता है. टूर्नामेंट की दो सर्वश्रेष्ट टीमों के बीच हुआ यह मुकाबला आखिरी गेंद तक पहुंचा. अगर कहें क्रिकेट फैंस के लिए ये ड्रीम फाइनल था तो गलत नहीं होगा.
इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत तो हासिल कर ली लेकिन बांग्लादेश की टीम ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 223 रन बनाए. इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 7वीं बार एशिया कप पर कब्जा कर लिया.
एक समय बांग्लादेश 20 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ता दिख रहा था. लेकिन भारतीय टीम के स्पिनर केदार जाधव ने एक बार फिर गेंद से कमाल किया और भारत को पहली सफलता दिलाई. बांग्लादेश का पहला विकेट गिरते ही मैच का पासा पलटा और भारतीय टीम ने मैच में जबरदस्त वापसी की.
कुलदीप, केदार और चहल की स्पिन तिकड़ी के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाजों की एक न चली और एक करके सब निपटते गए. 223 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही. शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन के रूप में भारतीय टीम को पहला झटका लगा.
बांग्लादेशी गेंदबाज निरंतर अंतराल पर विकेट चटकाते रहे. हालांकि जब दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी कर रह थे तो ऐसा लग रहा था भारतीय टीम आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लेगी. लेकिन कार्तिक के आउट होते ही भारतीय टीम दबाव में आ गई और 30 रन बाद ही धोनी भी पवेलियन लौट गए. हालांकि बाद में केदार जाधव, रविंद्र जाडेजा और भुवनेश्वर कुमार ने अहम योगदान दिया.
आइए आपको उस आखिरी ओवर के रोमांच के बारे में बताते हैं, जिसने हर क्रिकेट फैंस की सांसों को थाम दिया था
223 रनों के जवाब में भारत को आखिरी छह गेंद में छह रन की जरूरत थी. बांग्लादेश के कप्तान ने स्पिनर महमूदुल्लाह को गेंद सौंपी. सामने बल्लेबाजी कर रहे थे कुलदीप यादव. कुलदीप ने एक रन लेकर स्ट्राइक केदार जाधव को दिया. दूसरी गेंद पर केदार ने एक रन लिया. अब चाहिए थे 4 गेंद में 4 रन.
तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने दो रन लिए. अब इसके बाद 3 गेंद में 2 रन चाहिए थे. चौथी गेंद पर कोई भी रन नहीं बना और इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 2 गेंद में 2 बनाने थे. कुलदीप ने 5वीं गेंद पर रन लेकर स्ट्राइक केदार को दिया.
अब जिस गेंद और रन का सबको इंतजार था वो आ चुकी थी. ओवर की आखिरी गेंद पर केदार ने रन लेकर भारतीय टीम को रोमांचक जीत दिलाई. हालांकि, यह रन केदार जाधव के बल्ले से नहीं निकला, बल्कि गेंद उनके पैड से लगकर लैग साइड में गई और उन्होंने तेजी से दौड़ते हुए विजयी रन पूरा कर लिया.
भारतीय टीम की पारी
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (48) सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने अपनी पारी में 55 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों के अलावा इतने ही छक्के लगाए. दिनेश कार्तिक ने 37 और महेंद्र सिंह धोनी ने 36 रन बनाए. केदार जाधव ने भी 27 गेंदों में 23 रनों की नाबाद पारी खेली.
7वीं बार एशिया कप पर कब्जा
भारतीय टीम ने 7वीं बार एशिया कप पर कब्जा किया है. भारत इससे पहले 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 में एशिया कप का चैंपियन बन चुका है. एशिया कप के इतिहास में भारत ही एक ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा 7 बार यह खिताब अपने नाम किया है.