एश्टन कार्टर हो सकते हैं अमेरिका के नए रक्षामंत्री
वाशिंगटन। भारत के साथ रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए अनूठी पहल शुरू करने वाले एश्टन कार्टर अमेरिका के नए रक्षामंत्री हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि ऐसी उम्मीद है कि ओबामा चक हेगल के उत्तराधिकारी के रूप में कार्टर की घोषणा कर सकते हैं। कार्टर ने ओबामा प्रशासन में पेंटागन में विभिन्न पदों पर काम किया है। इस कड़ी के आखिर में वह उप रक्षामंत्री के पद पर थे। उस पद पर रहते हुए उन्होंने भारत के साथ महत्वपूर्ण रक्षा व्यापार एवं प्रौद्योगिकी पहल (डीटीटीआई) शुरू करने में अग्रणी भूमिका निभाई। मीडिया रिपोर्टों में कई अज्ञात प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि किसी अंतिम मिनट की जटिलता को छोड़कर ओबामा हेगल की जगह कार्टर को नामित करने वाले हैं। बता दें कि चक हेगल ने पिछले हफ्ते इस्तीफा दे दिया था। इस बारे में अधिकरियों का निजी तौर पर कहना है कि व्हाइट हाउस का विश्वास खोने के बाद उन्हें इस्तीफे के लिए विवश होना पड़ा।