एसआईटी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को कोटकपूरा फायरिंग मामले में किया तलब
चंडीगढ़ : एसआईटी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को कोटकपूरा फायरिंग मामले में तलब किया है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को कोटकपूरा पुलिस फायरिंग मामले में एसआईटी (विशेष जांच दल) ने तलब किया है। प्रकाश सिंह बादल को 16 जून को सुबह 10:40 बजे मोहाली में एसआईटी के सामने पेश होना होगा। पिछली एसआईटी की जांच को रद करने के बाद पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर गठित नई एसआईटी का नेतृत्व एडीजीपी रैंक के अधिकारी एलके यादव कर रहे हैं। गौरतलब है कि 9 अप्रैल को न्यायमूर्ति राजबीर सहरावत की उच्च न्यायालय बेंच ने कुंवर विजय प्रताप सिंह द्वारा दायर जांच और चार्जशीट को रद कर दिया था।
इस एसआईटी का गठन सितम्बर 2018 में कैप्टन अमरिंदर सरकार द्वारा किया गया था। यह एसआईटी कोटकपूरा में बेअदबी कांड के विरोध में प्रर्शनकारियों पर गोलीबारी मामले की जांच कर रही थी जो कि 14 अक्टूबर 2015 में हुई थी। हाई कोर्ट द्वारा पुरानी एसआईटी की जांच और एसआईटी को रद्द किए जाने के बाद पूर्व आइजी कुंवर विजय प्रताप ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। इसके बाद एलके यादव की अध्यक्षता में नई एसआइटी का गठन किया गया। पुरानी एसआईटी ने नवंबर 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ की थी। इस पूछताछ के दौरान भी हाईप्रोफाइल ड्रामा हुआ था।