अन्तर्राष्ट्रीय

एसएएस पायलटों की हड़ताल जारी रहने के कारण 500 उड़ानें रद्द

स्टॉकहोम : एसएएस के पायलट की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही। इसके कारण बुधवार की 500 उड़ानों को रद्द करना पड़ा और इससे 47000 यात्री प्रभावित होने की संभावना है। एसएसएस के अनुसार मंगलवार को 546 उड़ानों को रद्द किया गया। इससे 48000 यात्री प्रभावित हुए। हड़ताल के कारण अब तक कुल 3306 उड़ानों को रद्द किया गया हैं। उल्लेखनीय है कि एसएएस और स्वीडिश एयर लाइन पायलट एसोसिएशन के बीच आखिरी मिनट की बातचीत समझौता टूटने के बाद पिछले शुक्रवार को हड़ताल शुरू हुई। इसके कारण 492 स्वीडिश एसएएस पायलट हड़ताल पर चले गए थे। एसएएस के अध्यक्ष और सीईओ रिकार्ड गुस्ताफसन ने कहा कि पायलट हड़ताल का समाधान नहीं होने के कारण मैं चिंतित हूं।

Related Articles

Back to top button