एसएससी ग्रेजुएट्स के लिए दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में एएसआई के पद पर होंगी नियुक्तियां
नयी दिल्ली। चयन आयोग एसएससी ने सब इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी), सब इंस्पेक्टर, एग्जिक्यूटिव और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गये हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो दो अप्रैल 2018 तक चलेगी। सब इंस्पेक्टर जनरल ड्यूटी सीएपीएफ में कुल पद 1073। सब इंस्पेक्टर के पद दिल्ली पुलिस के लिए भरे जाएंगे। कुल 151 नियुक्तियां होंगी। सब इंस्पेक्टर जनरल ड्यूटी के पद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों सीएपीएफ के लिए भरे जाएंगे। इनके लिए कुल 1073 रिक्तियां घोषित की गई हैं, जबकि सीआईएसएफ के लिए अभी रिक्तियां तय नहीं हैं। इसी तरह असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्तियां सिर्फ सीआईएसएफ में की जाएंगी। इनके लिए भी अभी पदों की संख्या फिलहाल तय नहीं हैं।
रिक्तियों का वर्गीकरण
सीआरपीएफ (पुरुषों के लिए) पद . 274 अनारक्षित . 138
ण् बीएसएफए कुल पद . 508
ण् पुरुष . 483 अनारक्षित . 245
ण् महिला . 25 अनारक्षित . 12
ण् आईटीबीपी कुल पद . 85
ण् पुरुष . 72 अनारक्षित . 15
ण् महिला . 13 अनारक्षित . तीन
ण् एसएसबी (पुरुषों के लिए) कुल पद . 206 अनारक्षित . 103
ण् सीआईएसएफ . कुल पद . संख्या तय नहीं
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में बैचलर डिग्री वाले ही नौकरियों के लिये अर्ह होंगे। दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों के पास हल्के वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट – (www.ssc.nic.in) पर लॉग इन करें। होमपेज पर लेटेस्ट विंडो में Recruitment of Sub-Inspector in Delhi Police , CAPFs And Assistant Sub-Inspectors in CISF Examination, 2018 लिंक नजर आएगा।