फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

एसएससी पेपर लीक मामला: अन्ना हजारे ने आंदोलन कर रहे छात्रों से की मुलाकात

नई दिल्ली। एक हफ्ते से जारी छात्रों के आन्दोलन को को अन्ना हजारे का साथ भी मिल गया है। रविवार सुबह अन्ना हजारे सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे और विरोध प्रदर्शन में शामिल एसएससी छात्रों से मुलाकात की। सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) कार्यालय के बाहर पेपर लीक मामले को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्षन के दौरान छात्रों ने मांग की कि अनियमितता के आरोप लगने के कारण संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा की सीबीआई जांच कराई जाए।
बिहार से आए अभ्यर्थी रोहित कुमार ने बताया कि परीक्षा में अनियमितताएं स्पष्ट थीं क्योंकि गणित के प्रष्नपत्र की उत्तर कुंजी 21 फरवरी को परीक्षा के दौरान ही सोशल मीडिया पर नजर आने लगी। पिछले 7 दिन से सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एसएससी के अध्यक्ष से मुलाकात की, लेकिन समाधान के बिंदुओं पर चर्चा नहीं हो पायी। छात्र राजेन्द्र नगर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। एसएससी परीक्षा का विरोध देश भर में हो रहा है। छात्रों की ओर से बीते 17, 22 फरवरी को हुई परीक्षा में पेपर लीक होने का विरोध कर परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने 5 मार्च को बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।

Related Articles

Back to top button