लखनऊ : स्पेशल टास्क फोर्स ने अन्तररष्ट्रीय स्तर पर जाली नोटों का धंधा करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को प्रयागराज से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 2 लाख 42 हजार के जाली नोट बरामद किए। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर एसटीएफ की टीम ने प्रयागराज से जाली नोटों को धंधा करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों प्रतापगढ़ निवासी अच्छेलाल चैरसिया उर्फ बच्चालाल चैरसिया , त्रियोगी नरायन पांडेय के अलावा प्रयागराज निवासी कपूर चन्द्र जायसवाल और पश्चिमी बंगाल के मादला निवासी सुभाष मंडल और विश्वजीत सरकार को गिरफ्तार किया। उनके पास से 2-2 हजार रुपए के 121 यानि कुल 2,42,000 जाली नोटों के अलावा 50,400 की नकदी, 9 मोबाइल फोन तथा एटीएम,निर्वाचन और आधार कार्ड बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि भारत-बांग्लादेष के सीमावर्ती क्षेत्रों से जाली नोटों का धंधा करने वाले गिरोह के लोग देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाली नोट भेजे जाने की सूचना मिल रही थी। गिरोह को पकड़ने के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई को सूचना संकलन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।