राज्य

एसटीएफ ने सिमी समूह के भद्रक के ठिकाने की तलाशी ली

podampetta-odisha-map_650x400_71454577304दस्तक टाइम्स एजेंसी/ भुवनेश्वर/भद्रक: ओडिशा की अपराध शाखा की स्पेशल टास्क फोर्स दो दिन पहले राउरकेला से गिरफ्तार किए गए सिमी के पांच सदस्यों में से दो को शुक्रवार को भद्रक में उस स्थान पर लेकर गई जिसे सिमी के सदस्यों ने दो महीनों के लिए अपना ठिकाना बनाया था।

दो सदस्यों को लेकर गई पुलिस
स्पेशल डीजीपी (अपराध शाखा) बीके शर्मा के नेतृत्व में और आईजी अरण बोथरा के साथ एसटीएफ टीम सिमी के सदस्यों के बारे में और अधिक जानकारी इकट्ठा करने के लिए और उस इलाके में उनके लिंक का पता लगाने के लिए सिमी के दोनों सदस्यों को लेकर वहां गई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के दौरान इस बात का पता चला कि वे लोग राउरकेला जाने से पहले भद्रक के नांगामोहल्ला क्षेत्र में एक किराये के मकान में रहे थे।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को गिरफ्तार किए गए पांच लोगों की पहचान महबूब खान, जाकिर खान, अहमद खान, सलीक और नजमा (महबूब की मां) के रूप में की गई है।

Related Articles

Back to top button