
एसडीएम ने सुनीं जनसमस्याएं
सिकंदराबाद: नगर हाईवे को जाम से मुक्त करने की कवायद एसडीएम ने शुरू कर दी है। इसके लिए कोतवाली परिसर में व्यापारियों, टैम्पो एसोसिएशन समेत कई विभागों के अफसरों की बैठक आहूत की गई। एसडीएम ने बैठक में नगर की अन्य समस्याओं के बारे में भी लोगों से विचार विर्मश किया। सिकंदराबाद हाईवे जाम के लिए दूर तक मशहूर है। बाईपास बनने के बाद भी नागरिकों व वाहन चालकों को हाईवे पर जाम से मुक्ति नहीं मिल पाई। इसके पीछे कई कारण हैं। तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने हाईवे को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कई बार कार्य योजना बनाईं। लेकिन उन योजनाओं को अमलीजामा पहनाया नहीं गया। जिसके चलते हाईवे जाम से मुक्त नहीं हो पाया। नई एसडीएम डा शुभी सिंह काकन ने हाईवे को जाम से मुक्त कराने का बीड़ा उठाया है।
इसमें सहयोग के लिए उन्होंने मंगलवार को कोतवाली परिसर में व्यापारियों, टैम्पो यूनियन के पदाधिकारी, रोडवेज, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, पावर कारपोरेशन और पुलिस के आला अफसरों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने नगर हाईवे पर लगने वाले जाम के बारे में लोगों से विचार विर्मश किया। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में हाईवे पर जाम नहीं लगना चाहिए। इसके लिए चाहे सडक़ें चौड़ी करनी पड़े, विद्युत के पोल हटाने पड़े। साथ ही टैम्पो यूनियन के पदाधिकारियों को जगह-जगह स्टैंड न बनाने की भी हिदायत दी गई। भाजपा नगराध्यक्ष पिंकी वोहरा द्वारा बताई गई नगर की समस्याओं को लेकर भी एसडीएम गंभीर दिखाई दीं।
उन्होंने मौके पर जाकर समस्याओं को देखा। उन्होंने सब्जी मंडी स्थित आर्य समाज मंदिर के सामने सब्जी का ठेला लगाने वाले लोगों को हिदायत दी कि वे कूड़े के लिए डस्टबिन का प्रयोग करें। उन्होंने नगर पालिका अफसरों से सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। बैठक में ईओ सतेन्द्र तिवारी, एआरएम रोडवेज, कोतवाल संजय पांचाल, पिंकी वोहरा, राजेन्द्र कंसल, रफीकुद्दीन पहलवान, सचिन गर्ग, सुशील सर्राफ, लव तायल, कैलाश चंद गर्ग, बालमुकंद सैन, अजय पिपिल, सचिन गिरी आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। एसडीएम डा शुभी सिंह काकन ने बताया कि नगर हाईवे को जाम से मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। नगर की अन्य समस्याओं का भी समाधान शीघ्र होगा।